प्रो. नरसी राम बिश्नोई-कुलपति, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार

*सभी ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडिएल) पाठ्यक्रमों को वर्ष 2027-28 तक मान्यता मिली है जो सीडीओई के लिए एक खास उपलब्धि हैः प्रो. नरसी राम बिश्नोई-कुलपति, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार*

19 मार्च, 2024 (पत्रकार पृथ्वी सिंह बैनीवाल बिश्नोई द्वारा लेखनी के लिए) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सैंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) के सभी ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडिएल) पाठ्यक्रमों को वर्ष 2027-28 तक मान्यता मिली है।  यह सीडीओई के लिए एक खास उपलब्धि है।  इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विश्वविद्यालय को पत्र जारी कर दिया गया है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का सीडीओई पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए सभी मापदंडों पर खरा उतरा है।  इससे विश्वविद्यालय का गौरव तथा पहचान बढ़े हैं।  विश्वविद्यालय का सीडीओई विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है।  उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सीडीओई की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।  
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है तथा सैंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग एंड ऑनलाइन एजुकेशन की टीम को बधाई दी है।  
सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय के बीए मास कम्युनिकेशन, बीए जनरल, बीकॉम जनरल, एमकॉम जनरल, एमए मास कम्युनिकेशन, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमबीए जनरल तथा एमसीए को ओडिएल मोड में  संचालन के लिए मान्यता प्रदान की है ।  एमए अंग्रेजी के संचालन के लिए वर्ष 2026-27 तक पहले ही मान्यता मिल चुकी है।  सीडीओई द्वारा एमबीए एचआर मार्केटिंग और बीकॉम ऑनलाइन मोड में संचालित किया जा रहा है।  नए शैक्षणिक सत्र से ऑनलाइन मोड में एमकॉम, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमए मास कम्युनिकेशन व एमसीए पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की जा रही है।  इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड में डीसीए, डिप्लोमा इन सप्लाई चैन एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट, डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स भी शुरू की जा रही है।  सीडीओई द्वारा इस मान्यता के लिए द्वारा 31 मार्च 2023 को आवेदन किया गया था।
*कवि पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई* 
राष्ट्रीय सचिव, जेएसए, बीकानेर,
राष्ट्रीय प्रैस प्रभारी-अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा, अबोहर जिला-फाजिल्का (पंजाब)
वरिष्ठ लेखक, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ट साहित्यकार, 
समाज-सेवक, पूर्व सरपंच सीसवाल, 
हॉउस नं. 313, सेक्टर 14 (श्री ओ३म विष्णु निवास) हिसार (हरियाणा)-125001 भारत
फोन नंबर-9518139200,
व्हाट्सएप-9467694029

   14
6 Comments

Babita patel

30-Mar-2024 09:51 AM

Amazing

Reply

Varsha_Upadhyay

23-Mar-2024 11:00 PM

Nice

Reply

Mohammed urooj khan

22-Mar-2024 12:39 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply